Tue. Jan 20th, 2026

वन दरोगा की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी

logo

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 22 जून को होने वाले वन दरोगा की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरीं कर ली गई है। परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लगा दी गई है। चमोली जिले में भी परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले के परगना मजिस्ट्रेट चमोली राजकुमार पाण्डेय ने बताया गया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में 5 या उससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित रहेगा। साथ ही फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी। परीक्षा केन्द्र में साहित्य, प्रेसनोट, पम्पलेट व पोस्टर बैनर नहीं लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *