जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित
देहरादून। टिहरी विकासखंड जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर 44 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जाखणीधार का इतिहास बहुत अच्छा है तथा जिला प्रशासन की पूरी टीम मिलकर समस्याओं का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि आज जनसुनवाई कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही प्राथमिकता पर समाधान किया जायेगा, ताकि शासन-प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास बना रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को जन सम्पर्क बनाए रखने, उनकी समस्याओं को सुनकर निवारण करने तथा परिपूर्णता की ओर बढ़ने को कहा, ताकि गांव का कोई भी व्यक्ति सरकार की किसी भी योजना से वंचित न रहे।
