सुरक्षात्मक कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में हुई राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित गर्जिया देवी मंदिर के मुख्य टीले के सुरक्षात्मक कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने लालकुआं के बनभूलपूरा रेलवे क्रॉसिंग से गोला पुल तक क्षतिग्रस्त मार्ग और विभागों से जुड़ी हुई सभी परिसंपत्तियों की आईआईटी रुड़की से हाइड्रोलॉजिकल स्टडी कराते हुए सुरक्षात्मक कार्यों को तत्काल पूरा करने के भी निर्देश दिए।
