स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
चंपावत। बनबसा पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में दो नेपाली तस्करों को 31.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों तस्कर पल्सर बाइक से तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने बाइक को सीज कर लिया है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चैकी घनुष पुल के पास दो व्यक्तियों को रोका, जो पल्सर 220 बाइक पर सवार थे। पूछताछ व तलाशी लेने पर दोनों के पास से 31.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त नेपाल के रहने वाले हैं । दोनो के विरुद्ध थाना बनबसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
