एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण
पौड़ी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यालय स्तर पर रांसी स्टेडियम के पास एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चैहान सहित अन्य अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने सहभागिता करते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। यह कार्यक्रम आगामी 20 जुलाई तक चलता रहेगा और 25 जुलाई को वृहद् स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम किया जायेगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जीवनदायिनी सांसें और शुद्ध जल पूरी तरह से पेड़ों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह पौधरोपण में सक्रिय भागीदारी निभाये। हम सबका प्रयास धरती को शुद्ध, स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने की दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने भावी पीढ़ियों की चिंता करते हुए कहा कि आने वाले समय में ऑक्सीजन, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी न हो, इसके लिए आज पौधरोपण करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सिर्फ पौधरोपण ही नहीं, बल्कि उनकी देखरेख भी उतनी ही जरूरी है। साथ ही उन्होंने जंगलों को आग से बचाने और प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने की बात भी कही। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चैहान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लें।
