मोदी सरकार के 11 वर्षों में उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र में हुआ सुधार: गणेश जोशी
देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। केंद्र सरकार की योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और परंपरागत कृषि विकास योजना ने किसानों को आर्थिक सहायता, सिंचाई सुविधाएं व जैविक खेती को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कृषि को लाभप्रद बनाकर किसान भाइयों की आय बढ़ाने और राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार समर्पण भाव से कार्य कर रही है। साथ ही मधुग्राम योजना के तहत मौनपालन को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की गई है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। राज्य सरकार ने मिलेट नीति-2025-26 भी शुरू की है, जिसका उद्देश्य पर्वतीय कृषि को पुनर्जीवित करना है। इन पहलों से उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आया है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि और राज्य की कृषि उत्पादकता में सुधार हुआ है।
