शिवराज सिंह चौहान ने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत की
देहरादून। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओडिशा के पुरी से ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत की है। यह 15 दिवसीय अभियान भारतीय कृषि को वैज्ञानिक नवाचारों और जमीनी संवाद के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। चौहान इस दौरान देश के करीब 20 राज्यों की यात्रा करेंगे। मसूरी में इस अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ‘लैब टू लैंड’ की अवधारणा को साकार करने के लिए 16 हजार वैज्ञानिकों की टीमें बनाई गई हैं, जो देशभर के गांवों में किसानों से सीधा संवाद करेंगी। वैज्ञानिक खेती से जुड़े स्थानीय मुद्दों को समझेंगे और क्षेत्र विशेष की जरूरतों के अनुसार समाधान देंगे। इस दौरान मिट्टी, जलवायु, बीज, उर्वरक और फसलों की वैरायटी सहित प्राकृतिक खेती और दलहन-तिलहन को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी। यह अभियान 29 मई से 12 जून तक 700 से अधिक जिलों में चलाया जा रहा है, जिसमें 731 कृषि विज्ञान केंद्र, 113 आईसीएआर संस्थान और कृषि से जुड़े तमाम अधिकारी और नवाचारी किसान भाग ले रहे हैं।
