कोविड-19: राजेश कुमार ने जारी की स्वास्थ्य एडवाइजरी
देहरादून। कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड की स्थिति पूरी तरह सामान्य है और भारत सरकार द्वारा किसी प्रकार की खतरे की आशंका व्यक्त नहीं की गई है। अभी तक कोई नया वेरिएंट प्रसारित नहीं हुआ है और कोविड से संक्रमित रोगी मामूली लक्षणों के साथ सामने आ रहे हैं, जो घर पर ही इलाज से स्वस्थ हो रहे हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर सभी जिलों को बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाएं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं। वेंटिलेटर, BiPAP मशीनें और PSA संयंत्र कार्यशील होने चाहिए। निगरानी तंत्र को मजबूत करते हुए सभी ILI/SARI और कोविड मामलों की रिपोर्टिंग IHIP पोर्टल पर अनिवार्य की गई है। सभी कोविड पॉजिटिव नमूनों को Whole Genome Sequencing के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ताजगी प्रशिक्षण, विभागों के बीच समन्वय बैठकें और जनजागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया है।
क्या करें: मास्क पहनें, हाथ धोएं, डॉक्टर से परामर्श लें।
क्या न करें: बिना सलाह दवा न लें, भीड़ से बचें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।
