गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान के लिए हरिद्वार पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान
देहरादून। गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान के लिए हरिद्वार पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। आज रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा। पांच, से सात जून तक यह यातायात प्लान जारी रहेगा। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि नगला इमरती से वाहनों को डायवर्जन कर बैरागी कैंप पार्किंग, होर्डिंग एरिया में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट के लिए प्रयोग किया जाएगा। चंडी चैक पर यातायात का दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन से वन-वे लागू किया जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहंड के रास्ते भेजा जाएगा।
