उत्तराखंड में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
देहरादून। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तराखंड में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चैड़ीकरण एवं एलिवेटेड रोड के जो भी प्रस्ताव हैं, उन्हें राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का चैड़ीकरण किया जाएगा। वहीं कुछ स्थानों पर एलिवेटेड रोड बनेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तराखंड में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चैड़ीकरण एवं एलिवेटेड रोड के जो भी प्रस्ताव हैं, उन्हें राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र को भेजा जाएं, ताकि स्वीकृति के बाद उन पर जल्द काम शुरू किया जा सके। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने उत्तराखंड के रोपवे प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड इन प्रस्तावों पर चरणबद्ध समीक्षा करते हुए स्वीकृति देगा। देहरादून में हुई बैठक में पर्वतमाला योजना के तहत राज्य से मंत्रालय को भेजे गए प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया कि पर्यटन विभाग की ओर से प्रदेश भर में प्रस्तावित रोपवे परियोजनाओं के 50 से अधिक प्रस्ताव एनएचआई के एनएचएलएमएल को भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन प्रस्तावों पर स्वीकृति देने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में गडकरी से मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत प्रमुख मंदिरों को जोड़ने वाली 508 किमी के 20 मोटर मार्गों को डबल लेन करने और इन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर अधिसूचित करने का अनुरोध किया।
