‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ 5 जून से किया जाएगा
देहरादून। राज्य के सभी राजकीय उच्च शिक्षण संस्थान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ेंगे, जिसका शुभारम्भ 5 जून से किया जाएगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपतियों एवं निदेशक उच्च शिक्षा को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में आगामी 5 जून से 31 जुलाई तक सघन पौध रोपण अभियान चलाया जायेगा जो ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आयोजित किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वर्ष पूर्व 5 जून 2024 को की थी। डाक्टर रावत ने बताया कि इस अभियान से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार ने प्रदेशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में इस अभियान को चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान उच्च शिक्षामं.ी ने कहा कि प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से प्रवेशोत्सव एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक को एक सप्ताह में प्राचार्यों के रिक्त पदों हो भरने के लिए डीपीसी कराने के भी निर्देश दिए।
