अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत
देहरादून। देर रात मसूरी से देहरादून आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकी एक व्यक्ति ने चलती कार से कूद कर जान बचाई। तीनों व्यक्ति आपस मे रिश्तेदार थे और मसूरी घूमकर देहरादून लौट रहे थे।
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया कार सवारों को खाई से निकाला। हादसा मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास हुआ। मृतकों की पहचान सौरभ त्रिखा, पुत्र सुभाष, कार्तिक त्रिखा, पुत्र स्व. कैलाश त्रिखा निवासी सेवक आश्रम रोड देहरादून के रूप में की गई।
