अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर पालीशीट के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों को एसटीएच पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिए हैं। मृतकों की पहचान ग्राम रामपुर, पाटकोट निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार व अल्मोड़ा के ग्राम रतखाल निवासी 19 वर्षीय विवेक आर्या के रूप में कई गई दोनों छोई गांव के एक रिसार्ट में नौकरी करते थे। पुलिस के अनुसार दोनों युवक रात काठगोदाम में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे।इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया। पालीशीट के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों दोनों को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहीं, सूचना पर भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज नरेश कुमार टीम संग पहुंचे। जांच में बाइक की गति तेज होना पाया गया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए हैं। साथ ही आसपास के फुटेज देखे जा रहे हैं। एक महीने पहले नैनीताल रोड पर कालटैक्स के पास भी डिवाइडर पर बाइक के टकराने से आवास विकास निवासी 32 वर्षीय सोबन सिंह व 45 वर्षीय योगेंद्र बिष्ट की मौत हो गई थी।
