जांच अभियान चलाकर 82 वाहनों के चालान कर 6 वाहनों को किया जब्त
नैनीताल। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों ने नैनीताल और हल्द्वानी नगरों के अलावा हल्द्वानी- कालाढूंगी मोटर मार्ग पर जांच अभियान चलाकर 82 वाहनों के चालान कर 6 वाहनों को जब्त कर लिया है। हल्द्वानी संभाग के संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) डॉ गुरदेव सिंह ने बताया कि जांच दल ने हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, बगैर हेलमेट वाहन संचालन और नम्बर प्लेट के मामलों में यह कार्यवाही की है।
