आज बरसेंगे मेघ, मिलेगी गर्मी से राहत
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के अधिकांश हिस्से में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के अधिकांश स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा और चंपावत सहित कई स्थानों पर व हरिद्वार, उधम सिंह नगर जनपद के कुछ स्थानों पर आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने भी चल सकती है।
