Tue. Dec 16th, 2025

10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

logo

देहरादून। पिथौरागढ़ जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय मरसोली भाट में 80वीं उत्तराखंड वाहिनी का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ करते हुए कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी ने कहा कि एनसीसी अनुशासित जीवन जीने का मंच है, जहां कैडेट्स अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग कर सकते हैं। बटालियन के एनसीसी अधिकारी और कैंप एडजुटेंट बीआर कोहली ने बताया कि 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को पीटी परेड, योग, ड्रील, मानचित्र अध्ययन, हथियार संचालन, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, स्वास्थ्य और सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन सहित फायरिंग का सैद्धांतिक और व्यावहारिक गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *