पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया विद्यालयों की सूची में शामिल
देहरादून। उद्यमसिंह नगर जिले के चार जीजीआईसी को पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) विद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है। इन बालिका विद्यालयों को स्मार्ट कक्षाओं और बेहतर बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके लिए अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है। वर्ष 2022-23 में पीएमश्री योजना शुरू की गई थी। पहले वर्ष जिले के 18 विद्यालयों को इसमें शामिल किया गया था। अगले वर्ष फिर 10 विद्यालय इसमें चयनित हुए। इस वर्ष एक बार फिर केंद्र सरकार की तरफ से उत्तराखंड के 15 विद्यालयों को इस योजना के लिए चयनित किया गया है।
