पौधारोपण कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
देहरादून। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरिद्वार जिले में 5 जून से 20 जुलाई तक बृहद्ध स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के सभी बूथों पर विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से 20 जुलाई के मध्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए और पौधा लगाने वाले व्यक्तियों को समय समय पर पौधे की देखरेख के लिए प्रेरित किया जाए तथा पौधारोपण की निगरानी के लिए ज्योटैग फोटो उपलब्ध कराई जाएं।
