दूसरे के पेटीएम का क्यूआर स्कैनर से लिया लोन
रुद्रपुर। नीलकंठ काॅलोनी फेज एक निवासी राकेश ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें कहा कि वह ठेले पर खाने-पीने का सामान बेचता है। उसने ठेले पर पेटीएम का क्यूआर स्कैनर लगाया है। कुछ समय पहले स्कैनर की मशीन का स्पीकर खराब हो गया। पेटीएम पर शिकायत करने पर विकास नाम के युवक ने नया क्यूआर कोड लगवाने के साथ ही उसके अंगूठे का छाप लिया। कुछ दिन बाद उसके पास पेटीएम से 74 हजार का लोन होने का संदेश आया था। यह लोन किसी अन्य व्यक्ति के खाते में दिख रहा था। उसने लोन के लिए आवेदन नहीं किया था। उसने विकास से संपर्क किया तो वह टालमटोली कर रहा है। एसएसपी ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
