Wed. Dec 17th, 2025

पर्वतीय क्षेत्रों की पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहित करें अफसर: रावत

logo

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पर्वतीय क्षेत्रों की पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहित करें और किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराएं। उन्होंने जैविक कृषि को बढ़ावा देने व काश्तकारों को खेती के लिए आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। रावत यहां कैंप कार्यालय में कुमाऊं मंडल के कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि एवं उद्यान के माध्यम से आम लोगों व काश्तकारों की आय में वृद्धि कैसे हो, इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। कहा कि ऐसी योजना बनाएं, जिसमें बेहद कम ब्याज दर पर निश्चित धनराशि किसानों को दी जा सके। ताकि वे कृषि अथवा उद्यान से संबंधित रोजगार शुरू कर सकें। आयुक्त ने कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में उद्यानिकी को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने संयुक्त निदेशक (उद्यान) अजय पाल को आड़ू, खुमानी, सेव तथा सब्जी की फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर क्रॉप इंश्योरेंस की धनराशि का भुगतान कराने को कहा। संयुक्त निदेशक कृषि पीके सिंह ने बताया कि मंडल में 1502 क्लस्टर के माध्यम से कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं से लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। इन क्लस्टरों को पावर ट्रेलर, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स एवं ग्रेडिंग तथा पैकेजिंग मशीनें कृषि विभाग उपलब्ध करा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *