फूलों की घाटी एक जून को पर्यटकों के लिए खुलेगी
देहरादून। चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी जिसके लिए आॅन लाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। भ्रमण के लिए पर्यटक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं घांघरिया में ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। पर्यटक निर्धारित शुल्क जमा करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। फूलों की घाटी रेंज की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि पर्यटकों ने घाटी में आने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। अभी तक 12 से अधिक पर्यटकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।
