एडवांस क्रिटिकल लाइफ सर्पोट एम्बुलेंस का शुभारंभ
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम के नेतृत्व में चारधाम यात्रा मार्ग और धामों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत बदरीनाथ धाम में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेंटर और एडवांस क्रिटिकल लाइफ सर्पोट एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने कहा कि सिग्स सिग्मा की ओर से बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्थापित मेडिकल सेंटर तीर्थयात्रियों के लिए सहयोगी साबित होगा। सिक्स सिग्मा की डॉ. सपना ने कहा कि बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए मेडिकल सेंटर स्थापित किए गए हैं और धाम में एसीएलएस एम्बुलेंस को तैनात किया गया है। इससे धाम तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।
