कल खुलेंगे हेमकुंड साहिब धाम के कपाट
गोपेश्वर। कल खुल रहे हेमकुंड साहिब धाम के पहले दिन के दर्शन के लिए अब तक 4 हजार 8 सौ से अधिक तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है जबकी 3 हजार 5 सौ से अधिक यात्री पहले ही गोविंदघाट पहुंच चुके हैं। पंज प्यारों के नेतृत्व में सभी तीर्थयात्री आज हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गये हैं। तीर्थ रात्रि विश्राम बेस कैंप घांघरिया में करेंगे। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक 67 हजार से अधिक तीर्थयात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं।
