खबरों पर सख्त नजर रखने के लिए समिति गठित
देहरादून। चम्पावत जिले में खबरों पर सख्त नजर रखने के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन कर जिला सूचना अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने बताया कि यह समिति जिला आपदा परिचालन केंद्र में चैबीस घंटे सक्रिय रहेगी। उन्होंने कहा कि समिति देश की सुरक्षा एवं सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए भ्रामक खबरें, फर्जी सूचनाएं एवं प्रोपेगेंडा आधारित समाचारों के प्रसार पर निगरानी करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की सुरक्षा एवं संवेदनशीलता से खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और झूठी, भ्रामक अथवा उकसाने वाली खबरें फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
