मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर बैठक
देहरादून। बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन संबंधी मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी आपदा उपकरण इत्यादि की पूर्ण रूप से जांच एवं तत्परता सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि, मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में जन जीवन की सुरक्षा के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल पूर्व निर्धारित के किसी भी दिन आयोजित की जाएगी, ताकि वास्तविक परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया की सटीकता का मूल्यांकन किया जा सके। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल में आपदा मित्र के रूप में नामित प्रशिक्षित 40 छात्र सक्रिय रूप से भाग लेंगे साथ ही एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को भी प्रतिक्रिया टीमों में शामिल किया गया है। उन्होंने आमजन से अभ्यास के दौरान प्रशासन का सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
