नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
चमोली। गैरसैंण पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूरा मामला बुधवार 7 मई का है। नाबालिग की मां ने गैरसैंण पहुंचकर थाना थाने में शिकायती पत्र दिया, जिसमें कहा कि मेरे पति और मेरी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी सात तारीख को नैनीताल से मौसी के घर रुद्रप्रयाग जाने के लिए निकले थे। जहां पति द्वारा गैरसैंण के एक होटल में रुक कर नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी पिता को गैरसैंण के खजुरखाल तिराहा पांडुवाखाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष गैरसैंण कुलदीप सिंह ने बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तहरीर के आधार पर थाना गैरसैंण में अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
