नई विज्ञान प्रयोगशाला का शिलान्यास किया
देहरादून। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी में नई विज्ञान प्रयोगशाला का शिलान्यास किया। इस दौरान डाक्टर रावत ने कहा कि भविष्य में स्कूल में छात्राओं को बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज 26 लाख की लागत से बनने वाली विज्ञान प्रयोगशाला का शिलान्यास हुआ। उन्होंने कहा कि विद्यालय में दो करोड़ की लागत से अन्य कार्य भी करवाएं जाएंगे और विद्यालय की अन्य आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
