Sun. Dec 14th, 2025

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते धामी ने राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की

देहरादून। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिवालय में हुई बैठक में धामी ने कहा कि कहा राज्य सरकार के लिए जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और सरकार किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव दलों को तैयार रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयाँ, सर्जिकल उपकरण और अन्य आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को राज्य में आवश्यक खाद्य सामग्री, राशन और पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अफवाहों से बचने और जनता को सही समय पर जानकारी देने के लिए सूचना विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने के भी निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *