Thu. Dec 18th, 2025

आदि कैलाश यात्रियों को चेकपोस्ट पर मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं

logo

देहरादून। आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर आईटीबीपी ‘‘इंडो-तिब्बत बॉर्डर‘‘ पुलिस की हर चेकपोस्ट पर यात्रियों और पर्यटकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा और जगह-जगह एंबुलेंस तैनात रहेंगी। यह बात जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आईटीबीपी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ आदि कैलाश यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल से यात्रा के लिए इनर लाइन परमिट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। श्री गोस्वामी ने कहा कि उपजिलाधिकारी धारचूला और जिला अस्पताल के माध्यम से परमिट जारी किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्ग और शिव धाम में यात्रियों के लिए पेयजल, स्वास्थ्य, खाद्यान्न, संचार आदि व्यवस्थाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईटीबीपी के अधिकारियों से हर चेकपोस्ट पर यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *