लाभार्थियों को जारी की सहायता राशि
देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दो माह की तीन करोड़ नौ लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से जारी की। उन्होंने बताया कि यह योजना 2020 से कोरोना महामारी में अभिभावक खोने वाले बच्चों के लिए संचालित की जा रही है, जिसमें प्रति माह तीन हजार रुपये की सहायता दी जाती है। श्रीमती आर्या ने बताया कि अक्टूबर माह में 5 हजार एक सौ 77 लाभार्थियों को कुल 1 करोड़ 55 लाख 31 हजार रुपये और नवंबर महीने के लिए कुल 5 हजार एक सौ 47 लाभार्थियों को 1 करोड़ 54 लाख 41 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है।
