देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ झोंकेदार हवाएं चल सकती है। साथ ही हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि, मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से पारा सामान्य से तीन-चार डिग्री ऊपर रहेगा।