पुलिस के निर्देश के बाद पाकिस्तानी दंपती देहरादून से रवाना
देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और भारत आने वाले सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है। इसी के तहत देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस ने शार्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को एक पाकिस्तानी दंपती के विकासनगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से रहने की सुचना मिली जिसके बाद पुलिस ने दंपती को अतिशीघ्र देहरादून छोड़ने के निर्देश जारी कर दिये हैं। पुलिस के निर्देश के बाद पाकिस्तानी दंपती देहरादून से रवाना हो गया है। देहरादून में पाकिस्तानियों की तलाश अभियान में पुलिस को कुल 217 पाकिस्तानी की जानकारी मिली, जिसमें से 210 लोग पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी हैं, जबकि पांच लोग पाकिस्तानी मुस्लिम हैं।
