10 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी के तहत चारधाम यात्रा में भीड़ प्रबंधन के लिए यात्रा मार्गों पर अलग-अलग पड़ाव पर 10 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया जाएगा। चारधाम यात्रा मार्गों पर चिन्हित किए जा रहे पड़ाव पर महिला और पुरुष तीर्थ यात्रियों के लिए अलग-अलग ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही सरकार एवं प्रशासन की ओर से भोजन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सचिव मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि है कि प्रदेश सरकार यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। इसके तहत भीड़ प्रबंधन के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर अलग-अलग पड़ाव पर तीर्थ यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।
