कोटेश्वर परिसर में चार मंजिला क्रिटिकल केयर सेंटर का हो रहा निर्माण
देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले में 23 करोड़ से कोटेश्वर परिसर में चार मंजिला क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सेंटर में जीवन रक्षक उपकरणों की मदद से मरीजों को आपात चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेंटर के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही पैरामेडिकल और टेक्निकल स्टॉफ की तैनाती की जाएगी। सीएमएस डाक्टर मनोज बड़ोनी ने बताया कि क्रिटिकल केयर सेंटर का चार मंजिला भवन का ढांचा बनकर तैयार हो चुका है। इस सेंटर के बनने से गंभीर रूप से बीमार और घायलों को इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सेंटर में वेंटिलेटर, डायलिसिस, आईसीयू, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा मरीजों को मिलेगी।
