Wed. Jan 21st, 2026

मादक पदार्थों की निगरानी के लिए समिति गठित

logo

बागेश्वर। जिले में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की निगरानी के लिए गठित समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस,अन्य विभागों और सामाजिक संगठनों को समन्वित प्रयास कर समाज में जागरुकता लाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता लाने में शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने महाविद्यालयों, मेडिकल संस्थानों और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एंटी ड्रग्स क्लब की स्थापना के साथ ही कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि छात्राओं से मैं नशा का उपयोग नहीं करूंगा, संदेश के साथ अपने अभिभावकों के नाम पत्र लिखवाया जाए। इसके अलावा नशा मुक्ति के विषय पर कार्टून और स्टिकर बच्चों के किताबों और कॉपियों पर लगाया जाए। ताकि बच्चे नशा मुक्ति के प्रति जागरूक हो सके। जिलाधिकारी ने जिले में भांग की खेती को चिन्हित कर उसे नष्ट करने की योजना बनाने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। होटल, ढाबों, रेस्तरां, पान-सिगरेट की दुकानों जैसे स्थानों की निगरानी करने और अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *