सत्यापन अभियान चलाया
उत्त्तरकाशी। जिला पूर्ति विभाग की ओर से अंत्योदय कार्ड गलत तरीके से लाभ लेने के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विभाग की टीम के सभी नगर क्षेत्रों में सत्यापन कर रही है। वहीं अपात्र लोगों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करने को कहा गया है। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट ने बताया कि घर-घर सत्यापन कार्य के तहत नगर क्षेत्रों में एक-एक राशन कार्ड की जांच की जा रही है। यदि अपात्र कार्ड धारक खुद ही अपना राशन कार्ड समर्पण कर देता है तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन अगर अपात्र होने के बावजूद कोई व्यक्ति सरेंडर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि शहर में प्राथमिक जांच में ही तीन राशन कार्ड धारकों ने अपना राशन कार्ड जांच टीम को सौंप दिया है। वहीं डीएम ने भी एनएफएस के सभी कार्ड धारकों से अपील की है कि यदि उनके परिवार की वार्षिक आय 15,000 मासिक सेअधिक हो चुकी है, तो वह अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर दे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच के बाद यदि कार्डधारक दोषी पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
