छात्रों बको दी उधमिता की जानकारियां
रुद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय जखोली में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दी गई। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के चतुर्थ दिवस कार्यक्रम समन्वयक कपिल कुमार मौर्य ने छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक उत्पादों से आजीविका को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी। बताया कि, ग्रामीण क्षेत्रों में कई उत्पाद होते हैं, जो थोड़ी से जानकारी प्राप्त कर आजीविका का बेहतर जरिया बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं को उद्यमिता विकास के बारे में बताते हुए दैनिक आधार पर आमदानी अर्जित करने की जानकारी दी।
