जितेंद्र चौहान ने ली नगर पंचायत अध्यक्ष की शपथ
इस मौके पर मुख अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी संस्कृति को बचाने के लिए आगे आने के साथ ही पलायन रोकने में आगे आने आ आह्वान किया। श्री रावत ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा सरकार ने क्षेत्रीय स्तर पर कोई भी विकास कार्य नहीं किये। जिन कार्यो को उनके मंत्री रहते छूट गए उन्हें पूरा नहीं किया गया।
इस दौरान नपा ईओ पूनम, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, कीर्ति रावत, डॉ हरि सिंह रावत, पूर्व पार्षद आरती देवी, विकास रावत, पंकज पोखरियाल, संजय कुकरेती, सुरजन सिंह रौतेला, मेहरबान सिंह मियां, चंद्र मोहन सिंह रावत, जितेंद्र चौहान की धर्मपत्नी नीलम चौहान तथा रणधीर सिंह नेगी गंगा सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवीर सिंह नेगी, आईसीसी के सदस्य कांग्रेसी नेता राजपाल बिष्ट समेत संख्या में लोग शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल रहे।इस अवसर पर गायक कलाकार अमित सागर की टीम ने अपने गीतों से समा बांधा।
