कार खाई में गिरी, दो की मौत
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के जमरानी बैंड धोलाछीना के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने सभी कर सवारों को खाई से निकाला। हादसे में घायल की पहचान पुष्कर सिंह भंडारी, निवासी नौगांव के रूप में की गई,, जबकि मृतकों की पहचान मनोज सिंह बिष्ट और अजय सिंह बिष्ट के रूप में हुई।