बेलगाम कर ने किशोरियों को रौंदा, एक की मौत, दो गम्भीर
नैनीताल। जिले के कोटाबाग में शराब के नशे में धुत्त कर चालक ने सड़क किनारे चल रही तीन किशोरियों को रौंद दिया। हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गई। जानकारी के अनुसार कोटाबाग के नाथूनगर गांव के रहने वाले आनंद सिंह की बेटी माही (14) बड़ी बहन कनक (17) और सहेली ममता (15) के साथ मेला देखकर पैदल गांव लौट रहीं थी। जैसे ही तीनों रामदत्त बीआरसी के पास पहुंची, उसी दौरान हल्द्वानी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में माही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। चौकी प्रभारी रमेश चंद पंत ने बताया कि फरार आरोपित कार चालक को पकड़ लिया गया है। पन्त ने बताया कि नशे में धुत्त चालक ने पूछताछ में अपना नाम भूपेंद्र सिंह बताया जो हल्द्वानी के लोहरियासाल ऊंचा पुल का रहने वाला है और कोटाबाग का सहायक खंड विकास अधिकारी के पद पर है।