तीस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन
देहरादून। इस वर्ष तीस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए
पिथौरागढ़ जिले में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इस बार उल्लेखनीय बढोतरी दर्ज की गई है। आदि कैलाश यात्रा के साथ ही जिले में अन्य यात्राओं में पिछले वर्षाे की तुलना में इस वर्ष रिकार्ड यात्री यहां पहुंचे हैं। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2022 में आदि कैलाश की यात्रा में आने वाले यात्रियों की संख्या एक हजार 761 थी। लेकिन इस वर्ष तीस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए हैं। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदि कैलाश के दौरे के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक पिथौरागढ पहुंच रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले सालों में और अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे।
वहीं, जिले के अन्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 2022 में जिले में आने वाले पर्यटकों की कुल संख्या एक लाख उन्नीस हजार थी, जो इस वर्ष बढ़कर एक लाख 88 हजार हो गई है।