पायर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ दर्शक वर्ग का पुरस्कार मिला
देहरादून। उत्तराखंड की चर्चित फिल्म पायर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ दर्शक वर्ग का पुरस्कार प्रदान किया गया। उत्तराखंड की चर्चित फिल्म पायर को टालीन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ दर्शक वर्ग का पुरस्कार दिया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले वृद्ध नायक पदम सिंह और नायिका हीरा देवी पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील के निवासी हैं। इस उपलब्धि के बाद दोनों कलाकारों का अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस फिल्म में उत्तराखंड से लगातार हो रहे पलायन और खाली गांव में जीवन जी रहे दो वृद्धों को दिखाया गया है। आकाशवाणी से बातचीत में फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म को वैश्विक पहचान मिलना गौरव की बात है।