स्वरोजगार योजनाओं के लिए धनराशि में बढ़ोतरी की गई : बहुगुणा
समाचार इंडिया। रूद्रप्रयाग । जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज ने 770.88 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और 459 लाख रूपये की योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। श्री बहुगुणा ने कहा कि जिले के युवाओं एवं मातृशक्ति के लिए विभिन्न विभागों के संचालित स्वरोजगार योजनाओं के लिए धनराशि में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं और मातृशक्ति को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं उनका लाभ सभी को उपलब्ध हो सके ।