Sat. Dec 20th, 2025

शिविर में योजनाओं की दी जानकारी

logo

अल्मोडा। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के तहत न्याय पंचायत लिंगुड़ता के राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्राम्य विकास सहित विभिन्न विभागों के काउंटर लगाए गए, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुँचकर अपनी समस्याएँ दर्ज कराईं और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने शिविर में उपस्थित रहकर आमजन की समस्याएँ सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया। उन्होंने स्वयं प्रत्येक विभागीय काउंटर पर पहुँचकर कार्यप्रणाली का परीक्षण किया और शिकायतकर्ताओं के साथ खड़े होकर समाधान की प्रक्रिया को गति दी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के विज़न के अनुरूप अधिकारी जनता की प्रतीक्षा करने के बजाय स्वयं गाँव तक पहुँचें और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव के विद्यार्थियों से भी संवाद किया तथा खेल मैदान सहित विद्यालय से जुड़ी आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर पात्र व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुँचाई जाए और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इसी क्रम में भिकियासैंण विकासखंड के बासोट में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र जी की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई और प्राप्त जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया गया। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम के दौरान नौगांव में आयोजित शिविर में 858 तथा बासोट में 618 नागरिकों को विभिन्न विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिला। इस प्रकार दोनों बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से कुल 1476 नागरिक लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम संजय कुमार , तहसीलदार ज्योति नपलच्याल जी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,  मंगल सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य तथा बड़ी संख्या में न्याय पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *