आपदा राहत बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर तैनात होंगे
समाचार इंडिया। देहरादून। नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि राज्य में मानसून सत्र में आपदा राहत बचाव कार्यों के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कंपनियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण ने इसका टेंडर जारी किया था। रविशंकर ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही एक सप्ताह में दो से तीन हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार राहत-बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर तैनात कर रही हैं, जिनका बजट आपदा प्रबंधन विभाग खर्च करेगा।