Fri. Sep 20th, 2024

यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रात्रि 9 से तड़के 4 बजे तक रोक

logo

समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड और कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे पर पुलिस रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है। साथ ही व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी बैरियर पर तैनात पुलिस अधिकारियों को और अधिक सक्रिय होकर वाहनों की चेकिग के निर्देश दिए हैं।
बीते सप्ताह 15 जून शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर जिला मुख्यालय से लगभग पांच किमी की दूरी पर पूर्वान्ह 11.30 बजे रैंतोली में टेंपो-ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक सहित 15 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 11 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद से जिले में रात के समय यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रोक को लेकर पुलिस और प्रशासन योजना बनाने में जुट गए थे। अब, प्रशासन व पुलिस जनपद में तीनों हाईवे पर यात्री व पर्यटक वाहनों के रात्रि संचालन पर रोक लगा दी है। बुधवार रात्रि से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिसके तहत रात्रि 9 बजे से सुबह 4 बजे तक जिले में किसी भी प्रकार के यात्री व पर्यटक वाहनों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। जिले की सीमा सहित तीनों हाईवे पर पुलिस दल की तैनाती की जा रही है, जो खांकरा, रैंतोली, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, कुंड, गुप्तकाशी, फाटा, ऊखीमठ, मयाली, चिरबटिया में रात्रि के समय जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करेंगा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजेगा। पुलिस द्वारा सभी बैरियर को सीसीटीवी कैमरा से भी लैस किया जा रहा है, जिससे और बेहतर मॉनीटरिंग की जा सके। रात्रि में स्थानीय वाहनों के संचालन में छूट दी गई है, पर संबंधित संचालकों से पूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि जनपद में तीनों हाईवे पर रात्रि 9 बजे से सुबह 4 बजे तक यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी। इस दौरान स्थानीय वाहनों के संचालन की छूट है। आगामी बरसाती सीजन और सुरक्षित यातायात को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *