Fri. Sep 20th, 2024

जल संरक्षण के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें

logo

समाचार इंडिया। देहरादून। अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने अधिकारियों को जल संरक्षण के लिए आधुनिक और कारगर तकनीक के इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं संचय के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएं और इसके लिए जन सहयोग लिया जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल संरक्षण और संवर्द्धन को जल आंदोलन के रूप में लेने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में हुई बैठक में श्री बर्द्धन ने कहा कि नगर निकायों, प्राधिकरणों, पंचायतीराज और वन विभाग द्वारा जन सहभागिता से कन्टूर ट्रेंचेज, रिचार्ज पिट, चाल-खाल और चेक डैम बनाये जाएं। महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों और जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वालों का इसमें सहयोग लिया जाए। जल संरक्षण और संवर्द्धन के लिए राज्य और जिला स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएं। उन्होंने वर्षा जल संचय के साथ ही जल के दुरूपयोग को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *