दीपक हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
समाचार इंडिया। देहरादून। दीपक बडोला हत्याकांड के मुद्दे पर गुरुवार को भी राजधानी की सड़कों पर तीव्र आक्रोश देखा गया। स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी। मूल निवास व भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की अपील पर सीमित इलाके में दो घण्टे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। अन्य जगहों पर बंद बेअसर रहा। भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा देने को लेकर डोभाल चौक में प्रदर्शन किया
और यातायात को बाधित करने का प्रयास किया। जाम में एम्बुलेंस व अन्य वाहनों के फंसने से जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पडा। पुलिस ने मौके से लोगों को भडकाने का प्रयास और यातायात बाधित करने वालों को हिरासत में लिया।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इधर, सीएम धामी ने गुरुवार की सुबह कानून व्यवस्था को लेकर बाहरी तत्वों के सत्यापन के निर्देश दिए। उधर, रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ व एसएसपी अजय सिंह ने दीपक बडोला की पत्नी उर्वी बडोला व परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की व हरसम्भव अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरोसा दिया।दीपक बडोला की पत्नी उर्वी ने कहा कि हत्याकांड का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। सीएम को सम्बोधित ज्ञापन में दोषियों को कड़ी समेत कई मांगे की गई। विधायक शर्मा रायपुर गोलीकांड में घायल सुभाष क्षेत्री व मनोज नेगी को देखने अस्पताल भी गए।