कैंची धाम में उमड़ा भक्तों का रेला
समाचार इंडिया। नैनीताल। कैंची धाम में आज भक्तों का रेला उमड पड़ा। बाबा नीब करोली के दर्शन के लिए भक्तों की कई किलोमीटर लम्बी लाइन लगी रही। वही कैंची मेले में शटल सेवा के लिए किए जाने से पर्वतीय क्षेत्रों के बसों का संचालन 15 जून तक बंद रहेगा। आपकों बता दे कि हल्द्वानी से कैंची मेले के लिए शटल वाहनों का संचालन किया जाना है। इसके लिए प्रशासन ने रोडवेज की बसों की ड्यूटी लगाई है। परिवहन विभाग ने इसके लिए हर दिन पर्वतीय जिलों के लिए रवाना होने वाली बसों की लगाया है। इस स्थिति में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रानीखेत, गंगोलीहाट, जौरासी, कौसानी, बागेश्वर जाने वाले यात्रियों को 15 जून तक रोडवेज की बस नहीं मिलेगी और रविवार 16 जून से बस को निर्धारित पर्वतीय मार्गों के लिए भेजा जाएगा।