दावाग्नि से सुलग उठा जंगल
समाचार इंडिया। नई टिहरी। सारज्यूला पट्टी के बुडोगी गांव के पास जंगल में आग लगी और उसके बाद आग विकराल हो गई और नई टिहरी के पास डाइजर क्रू स्टेशन के पास के चीड़ के जंगल में फैल गई। आग इतनी तेज थी कि उससे निकलने वाले धुंये से नई टिहरी के कई इलाकों में स्थानीय निवासी दिनभर परेशान रहे। वन विभाग ,राजस्व , विभाग , आदि के अधिकारियों ,कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया । वन विभाग की एसडीओ रश्मि ध्यानी और उनके साथ तीन क्रू स्टेशन की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा और धूप के उसमें सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आग बुझाने में लगाया गया। एसडीओ रश्मि ध्यानी ने बताया कि बुडोगी गांव के पास किसी ने नाप खेतों में आग लगाई जो उसके बाद आग आरक्षित वन क्षेत्र में फैल गई। आग बुझाने के लिये कंट्रोल फायर भी दिया गया । जंगल में चट्टानी क्षेत्र होने के कारण आग से काफी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के प्रभारी यादव ने बताया कि आज पर काबू पाने के लिए विभाग के कर्मचारियों के अलावा पानी के टैंक लगाए गए हैं ।
